Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज, शहीद महेश के परिजनों से करेंगे मुलाकात

अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज, शहीद महेश के परिजनों से करेंगे मुलाकात
X

समाजवार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश बमरौली एयरपोर्ट से शहीद के गांव मेजा के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वह उन छात्रों से मिलेंगे जो कि प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था. जिससे नाराज छात्रों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प में कुछ छात्र घायल भी हो गए थे. टुडीहार बदल का पुरवा गांव के निवासी शहीद महेश के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़े थे. वह शुरू से ही देश की सेवा करना चाहते थे.

बीए करने के बाद 2017 में उन्होंने सीआरपीएफ की 118वीं बटैलियन जॉइन कर ली. महेश के पिता राजकुमार मुंबई में ऑटो चलाते हैं. कुछ दिन पहले ही वह तीन दिन की छुट्टी पर घर आए थे और सोमवार को फिर कश्मीर चले गए थे. महेश की वापसी के महज 3 दिन बाद ही शहादत की इस खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है.

बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में 12 जवान उत्तर प्रदेश के थे.

Next Story
Share it