Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्रांसफर-पोस्टिंग में भेदभाव से नाराज एएसपी कुंभ का इस्तीफा, मचा हड़कंप

ट्रांसफर-पोस्टिंग में भेदभाव से नाराज एएसपी कुंभ का इस्तीफा, मचा हड़कंप
X

कुंभ में तैनात पुलिस अफसरों के तबादले-तैनाती में भेदभाव से नाराज होकर एएसपी (अखाड़ा) आशुतोष मिश्र ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डीआईजी कुंभ को त्यागपत्र देने वाले एएसपी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपना फैसला बदलने के लिए तैयार नहीं हुए।

डीआईजी कुंभ कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते एसपी अखाड़ा ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए पत्र दिया है। उनको समझाने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को एसपी अखाड़ा चिकित्सा अवकाश लेकर छुट्टी पर चले गए।

कुंभ बीतते-बीतते पुलिस महकमे में नई तैनाती को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि कई अफसरों को मनमाफिक जगहों पर भेज दिया गया है। कुछ अफसरों के तबादले में उनके आग्रह पर संशोधन भी किए गए हैं। एएसपी अखाड़ा के पद पर तैनात रहे आशुतोष मिश्र का तबादला बलरामपुर के लिए किया गया है। पारिवारिक कारणों से उन्होंने जब बलरामपुर जाने में असमर्थता जताई तब उनकी नहीं सुनी गई।

एएसपी आशुतोष प्रयागराज में ही अपनी तैनाती चाह रहे थे। तबादला में संशोधन के लिए जब उन्होंने पत्र दिया, तब उसे नजरअंदाज कर दिया गया। इससे नाराज होकर दो दिन पहले उन्होंने डीआईजी कुंभ को पत्र देकर पुलिस विभाग में काम करने में असमर्थता जता दी। एएसपी ने वीआरएस के लिए पत्र लिख दिया है।

पीएम के आगमन की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए डीजीपी ओपी सिंह के आने से पहले तक पुलिस के आला अधिकारी उन्हें समझाते-बुझाते रहे। डीआईजी कुंभ ने आईजी मोहित अग्रवाल व एडीजी एसएन सावत को इस घटनाक्रम से अवगत करा दिया है।

डीआईजी कुंभ ने बताया कि एएसपी अखाड़ा की काउंसलिंग कराई गई है। साथ ही एडीजी को पत्र लिखा गया है। डीआईजी ने एडीजी को लिखे पत्र में एएसपी अखाड़ा के बलरामपुर तबादले में संशोधन की संस्तुति कर दी है।

Next Story
Share it