Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर: STF ने बोर्ड परीक्षा में किया सामूहिक नकल का भंडाफोड, डीआईओएस की भूमिका भी संदिग्ध

मुजफ्फरनगर: STF ने बोर्ड परीक्षा में किया सामूहिक नकल का भंडाफोड, डीआईओएस की भूमिका भी संदिग्ध
X

एसटीएफ ने शुक्रवार को चरथावल क्षेत्र के गांव बाढ़ के जनता इंटर कॉलेज में छापा मार कर बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी। इस परीक्षा केंद्र पर इंटर के भौतिक विज्ञान के पेपर में परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल कराई जा रही थी।

केंद्र व्यवस्थापक समेत करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसटीएफ की ओर से केंद्र व्यवस्थापक समेत गिरोह में शामिल नकल माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही थी।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बाढ़ के जनता इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल कराए जाने की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई थी। सीएम आफिस से आदेश मिलने पर एसटीएफ सक्रिय हुई तथा एडीएम प्रशासन अमित सिंह को भी जांच के आदेश दिए गए। एसटीएफ इस परीक्षा केंद्र की निगरानी कर रही थी। शुक्रवार को दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान का पेपर था।

इसी दौरान एसटीएफ टीम ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह को साथ लेकर जनता इंटर कॉलेज बाढ़ परीक्षा केंद्र पर छापा मार कर वहां हो रही सामूहिक नकल पकड़ी। टीम ने मौके पर नकल करा रहे करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनमें केंद्र व्यवस्थापक भी शामिल है। टीम ने पकड़े गए लोगों से मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज भी कब्जे में लिए।

बताया गया है कि खिड़की के पास से बोल कर और कुछ को मोबाइल फोन पर सामूहिक नकल कराई जा रही थी। जिन परीक्षार्थियों को नकल कराई जा रही थी, उन्हें भी टीम ने परीक्षा केंद्र में ही रोक लिया। एसडीएम सदर, सीओ सदर, डीआईओएस, चरथावल पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। देर रात तक एसटीएफ की पूछताछ और कार्रवाई जारी थी।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ नोएडा के डिप्टी एसपी अमित नागर के नेतृत्व में टीम ने जनता इंटर कॉलेज बाढ़ के परीक्षा केंद्र पर छापा मार कर बोर्ड परीक्षा में कराई जा रही सामूहिक नकल पकड़ी है। करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में चरथावल थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

डीआईओएस ऑफिस भी संदेह के घेरे में

जनता इंटर कॉलेज बाढ़ के परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल पकड़े जाने से डीआईओएस ऑफिस भी संदेह के घेरे में आ गया है। एसटीएफ के रडार पर डीआईओएस दफ्तर के कुछ कर्मचारी भी है। शिकायतकर्ता ने सेंटर बनाए जाने से पहले ही बाढ़ के जनता इंटर कॉलेज समेत चार परीक्षा केंद्रों की शिकायत सीएम योगी से की थी, इसके बावजूद भी इन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया गया है खुड्डा, मथुरा आदि विद्यालयों के छात्रों का यहां परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

डीएम ने एडीएम प्रशासन को जांच सौंपी कहा, डीआईओएस की भूमिका भी संदिग्ध

जनता इंटर कॉलेज बाढ़ में सामूहिक नकल पकड़े जाने पर डीएम ने इसकी जांच बैठा दी है। डीएम डॉ अजय शंकर पांडे ने बताया कि सामूहिक नकल के मामले में डीआईओएस प्रवीण मिश्रा की भूमिका भी संदिग्ध है। जिसकी जांच कराई जाएगी। इस संबंध में एडीएम प्रशासन अमित सिंह को जांच सौंपी गई है।

Next Story
Share it