Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हुसैनगंज में दो पक्षों में मारपीट, पूर्व मिस्टर यूपी के सिर पर तमंचे की बट से हमला किया

हुसैनगंज में दो पक्षों में मारपीट, पूर्व मिस्टर यूपी के सिर पर तमंचे की बट से हमला किया
X

लखनऊ।

हुसैनगंज में महाराणा प्रताप चौराहे के पास शुक्रवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पूर्व मिस्टर यूपी सैयद हसन अलवी के सिर पर असलहे की बट से वार करके लहूलुहान कर दिया। वहीं उनके बेटे व दोस्तों को पीटकर खदेड़ दिया। मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस अधिकारियों ने फायरिंग की बात से इनकार किया है। इस मामले में हसन अलवी ने तीन नामजद समेत 8-10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि हुसैनगंज में मेरा मन होटल के पीछे रहने वाले सैयद हसन अलवी मिस्टर यूपी रह चुके हैं। मौजूदा समय में उनकी महाराणा प्रताप चौराहे के पास पहलवान फोल्डिंग पलंग नाम से दुकान है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे हसन अलवी व उनका बेटा दावर कुछ लोगों के साथ दुकान पर खड़े थे। तभी कैसरबाग निवासी सैफ, आदिल और आमिर अपने कई साथियों के साथ वहां आ धमके। उन लोगों की दावर और हसन अलवी से कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। हसन अलवी का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों और असलहे की बट से मारापीटा। यह देख स्थानीय लोग उन्हें बचाने दौड़े तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे अफरा तफरी मच गई और मदद को इक्ट्ठा हो रहे लोग भाग खड़े हुए। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली भी चलाई, हालांकि वह बाल-बाल बच गए।

कई थानों की पुलिस पहुंची

इस बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके सरेराह मारपीट और फायरिंग की सूचना दे दी। इस पर हुसैनगंज समेत समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हमले के विरोध में स्थानीय लोग जुटने लगे। इस पर एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी व सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। सीओ ने बताया कि हसन अलवी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसी फुटेज में कुछ युवक मारपीट करते हुए दिखे हैं लेकिन जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

लाउंज में युवती को लेकर हुआ था विवाद

इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि कुछ दिन पहले दावर का दूसरे पक्ष के युवकों से शालीमार स्क्वॉयर के पास स्थित एक लाउंज में लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी को लेकर उनमें तनातनी चल रही थी। इस बीच दोनों पक्षों में समझौते की बात हुई। शुक्रवार रात दोनों पक्ष चौराहे पर बातचीत कर रहे थे। तभी गरमा-गरमी होने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायतकर्ता हसन अलवी ठगी के मामले में जेल जा चुका है।

Next Story
Share it