Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का आदेश जारी, 10 नामों को हरी झंडी

सूचना आयुक्तों की नियुक्ति का आदेश जारी, 10 नामों को हरी झंडी
X

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से राज्य सूचना आयुक्तों को नियुक्त कर दिया है । इन पदों के लिए चयनित नामों पर राज्यपाल ने अपनी मुहर लगा दी। शासन ने चयनित नामों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

राज्यपाल राम नाईक ने राज्य सूचना आयुक्त के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव कपूर समेत 10 नामों को हरीझंडी दे दी है। नियुक्त किए जाने वाले सूचना आयुक्तो में पांच पत्रकार भी शामिल हैं, लेकिन अभी इनके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। नवनियुक्त सूचना आयुक्तों के नामों का औपचारिक एलान बृहस्पतिवार को होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य सूचना आयुक्त 10 पदों के लिए नाम तय करके बुधवार को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजे गए थे।

राजभवन के सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने सरकार की ओर से भेजे गए सभी 10 नामों को हरी झंडी दे दी है। सुबेश कुमार सिंह (पूर्व IPS), राजीव कपूर( पूर्व IAS), सुभाष सिंह, रचना पाल, किरन बाला चौधरी, चंद्र कांत पांडे, प्रमोद तिवारी, हर्ष वर्धन शाही ( पत्रकार), अजय उप्रेती ( पत्रकार, The Week) और नरेन्द्र श्रीवास्तव सूचना आयुक्त के 10 पदों के लिए कुल 480 आवेदन आए थे।

Next Story
Share it