Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नामुमकिन को मुमकिन में बदलने का नाम ही मोदी है

नामुमकिन को मुमकिन में बदलने का नाम ही मोदी है
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं से अपनी मन की बात करने आईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच गए हैं। इस कार्यक्रम में वे प्रदेश के युवाओं से संवाद करेंगे। 'भारत के मन की बात-मोदी जी के साथ' अभियान के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। यह संवाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी के युवाओं से हो रहा है। दो तरफा संवाद कार्यक्रम का सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। कार्यक्रम के जरिए 2 लाख से अधिक युवाओं से मन की बात कर रहे है सीएम योगी।

सीएम ने कहा मोदी जी ही देश के युवाओं को नेतृत्व दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक आदमी के जीवन में क्या परिवर्तन ला सकते हैं इसके बारे में सबको सोचना चाहिए। इंजीनियरों से बात किया तो उन्होने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाएं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज का युवा समाज के लिए काम करना चाहता है। इस दौरान जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं ने बात रखी।

योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब काम करने के लिए आगे बढ़ा तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में यूपी नंबर 17 वे नंबर था। कुंभी की चचा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कल तक इक्कीस करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। स्वच्छ कुंभ और सुरक्षित कुंभ में प्रधानमंत्री के संदेश को साकार किया। पहले के लोग इलाहाबाद में मेला कराते थे हम प्रयागराज में करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पिछले एक साल में चलाए गए अभियानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में चलाए गए अभियान कारगर साबित हुए हैं। इसमें स्वच्छता, पेयजल व वैक्सिनेशन से व्यापक परिवर्तन हुआ है। इस दौरान सीएम योगी नए नियुक्त 250 शिक्षकों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

Next Story
Share it