Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलवामा हमले पर पाकिस्तान सेना ने बोले सफेद झूठ

पुलवामा हमले पर पाकिस्तान सेना ने बोले सफेद झूठ
X

पाक सेना के मेजर जनरल ने बोले ये चार झूठ : पुलवामा हमले में पाकिस्तान को कोई हाथ नहीं : भारत ने बिना सबूत पाकिस्तान पर लगाए आरोप :पाक में बड़े कार्यक्रम होने पर भारत बनाता है दबाव : भारत ने पाकिस्तान में आतंक फैलाया

पुलवामा हमले के बाद अब पाकिस्तान सेना लाइव आकर अपना पक्ष रख रही है। प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर बिना सबूत के आरोप लगाए हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पाक मेजर जनरल ने एक के बाद एक झूठ बोले और उल्टे इल्जाम भारत पर ही लगा दिया।

पाक मेजर जनरल ने भारत पर आरोप लगाया कि जब-जब भारत में चुनाव होने वाले होते हैं, इस तरह की घटनाएं होती हैं। पाक द्वारा इस मुद्दे पर कोई जवाब न देने को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इल्जामों की जांच की है, जांच के कारण ही जवाब देने में देरी हुई है।

पुलवामा हमले में अपनी किसी भी तरह की भूमिका से इंकार करते हुए गफूर ने कहा कि पुलवामा हमले से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होने वाला। पाक मेजर जनरल ने पुलवामा हमले में पाक का किसी तरह का हाथ होने इंकार करते हुए कहा कि हमला करने वाला कश्मीर का युवक था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जब बड़े आयोजन होते हैं तब-तब भारत पाक पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आठ बड़े कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होने थे, इसलिए भारत ने पाकिस्तान को इमेज खराब करने के लिए भारत इस तरह के इल्जाम लगाए।

मेजर जनरल गफूर ने उल्टे भारत पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान में आतंक फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले से पाक की भूमिका का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि इससे पाक को कोई लाभ नहीं होने वाला।

पाकिस्तान सेना द्वारा भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारियों को लेकर मेजर जनरल गफूर ने कहा कि हम युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं। भारत युद्ध की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम लड़ाई शुरू नहीं करना चाहते लेकिन अगर भारत से युद्ध की धमकी आएगी तो हमें भी जवाब देने का अधिकार है।

भारत ने पाक के खिलाफ की ये कार्रवाइयां

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित है। भारत सरकार ने भी पाक के नापाक इरादों पर लगाम लगाने का ठान ली है। हाल ही में भारत ने पाक को लेकर कई ऐसे निर्णय लिए हैं जिससे पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से भारत आने वाली सभी वस्तुओं पर सीमा शुल्क पहले ही 200 फीसद बढ़ा दिया था। इसके अलावा भारत ने यहां की तीन नदियां जो पाकिस्तान जाती हैं, उनका पानी यहीं रोकने का निर्णय भी ले लिया है। भारत ने मुजफ्फराबाद बस सेवा को भी फिलहाल रोक दिया है।

Next Story
Share it