Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खौफ के साए में पाक, सियालकोट पर हमले की अफवाह से घबराया

खौफ के साए में पाक, सियालकोट पर हमले की अफवाह से घबराया
X

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान खौफ के साये में है। पाकिस्तान के लोगों में घबराहट का यह आलम है कि वह आसमान में रूटीन उड़ान भर रहे अपने विमानों को भारतीय वायुसेना का विमान मान रहे हैं। भले ही अभी भारत ने कोई हमला नहीं किया है लेकिन वहां के लोग सोशल मीडिया में युद्ध करार दे रहे हैं।

बृहस्पतिवार दोपहर को सियालकोट के नागरिक क्षेत्र में उड़ान भर रहे पाकिस्तान के फाइटर विमान को देखे जाने के बाद लोगों ने सोशल वेबसाइट में ऐसी कई पोस्ट डाल दी जिनमें कहा गया कि भारतीय वायुसेना ने हमला कर दिया है। एक यूजर ने लिखा भारतीय वायुसेना ने सियालकोट में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया है।

भारत ने शकरगढ़ और सियालकोट में 15 मिनट के भीतर दो बम गिरा दिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सियालकोट के लोगों के मुताबिक पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा है कि सियालकोट के चाविंदा सेक्टर में तेज धमाकों और लड़ाकू विमानों के उड़ने की आवाज सुनाई दे रही है।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि दुश्मन की साजिश और अफवाहों में न आए। सियालकोट में यह पाकिस्तान एयरफोर्स की रूटीन एक्सरसाइज थी। उधर एक भारतीय यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में दहशत में है। सरकार ने पीओके में रह रहे नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर दी है।

वहीं भारत में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पता नहीं पाकिस्तान क्यों इतनी दहशत में है। उधर एक यूजर ने लिखा कि लड़ाकू विमान की आवाज सुनकर ही पाकिस्तानियों की पतलून गीली हो जाती है और वह हमले की बात करते हैं।

Next Story
Share it