Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रबंधन के विद्यार्थियों से पूर्व छात्र साझा कर सकेंगे अनुभव

प्रबंधन के विद्यार्थियों से पूर्व छात्र साझा कर सकेंगे अनुभव
X

व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में गठित हुआ एल्युमनाइ एसोसिएशन

वासुदेव यादव

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों से न केवल पूर्व छात्र कार्यक्षेत्र का अनुभव साझा कर सकेंगे, बल्कि उन्हें नए अवसरों व कार्यक्षेत्र की व्यवहारिक जानकारी भी मिल सकेगी। इस राह को आसान बनाने के लिए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में एल्युमनाइ एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष विभाग के पूर्व छात्र व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र वर्मा एवं सचिव डॉ. दीपा सिंह को बनाया गया। इसको लेकर हुई बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पद पर अतुल मिश्र, मनोज रावत, रवि पांडेय, डॉ. अंजनी कुमार का मनोनयन हुआ। कोषाध्यक्ष कपिलदेव चौरसिया व मीडिया प्रभारी नवनीत श्रीवास्तव बनाए गए। इसके साथ ही प्रेम बहादुर सिंह, मंगेश कुमार, अभिषेक चंद्रा, सूरज सिंह, कविता श्रीवास्तव, प्रवीण राय, निमिष मिश्रा, दया आहूजा, रामकृष्ण गुप्ता, रशीम खान व अनीता मिश्रा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। मंगेश कुमार को विदेश संपर्क प्रमुख का भी दायित्व दिया गया है। विवि पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह एसोसिएशन के फायदे बताए। कहाकि इससे दूसरे विश्वविद्यालयों से एमओयू करने की राह खुल जाएगी। उन्होंने विवि पूर्व छात्र परिषद के कार्यों को भी साझा किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि इससे मौजूदा और पूर्व छात्रों के बीच अच्छा तालमेल बनेगा, जिसका लाभ पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी होगा। नवागत अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने कहाकि विदेशों में रह रहे विभाग के पूर्व विद्यार्थियों को भी इस संगठन से जोड़ा जाएगा। जल्द ही सदस्यता अभियान आरंभ होगा और संगठन के पहले सम्मेलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। बैठक में प्रशासनिक अधिकरी श्रीश अस्थाना, अनुराग तिवारी, संजीत पांडेय, जूलियस कुमार, एके पांडेय, आशीष पटेल, रविंद्र भारद्वाज, विवेक उपाध्याय आदि थे।

Next Story
Share it