Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, ट्रक तथा बस व कार में टक्कर में सात की मौत

आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, ट्रक तथा बस व कार में टक्कर में सात की मौत
X

उन्नाव । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सफर जारी है। आज सुबह डीसीएम ट्रक पलटने के बाद बस से टकरा गई। जिससे सात लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन दर्जन से अधिक घायल हैं। बस से दो कार की टक्कर भी हो गई। कार सवार लोग भी काफी चोटिल हैं।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तड़के चार वाहन आपस में टकराने से बस सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इन सभी को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में तड़के करीब तीन-चार बजे रानीखेड़ा गांव के पास एक पाइप लदी यूपी 84 एन- 1939 नम्बर की डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच आगरा की ओर से बिहार जा रही करीब 50 यात्रियों से भरी यूपी 53 ईटी-7809 नम्बर की बस सड़क पर बिखरे पाइप से अनियंत्रित हो डीसीएम से टकराई फिर डिवाइडर की जाली तोड़ कर पलट गई। इसी बीच दो कार भी आपस मे टकरा गई।

पुलिस ने हाइड्रा की मदद से बस में दबे लोगों को बाहर निकाल कर ट्रामा सेंटर लखनऊ भिजवाया गया जहां पर सात लोगों को मृत घोषित किया गया। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 लोगों का इलाज चल रहा है।

कार सवार हादसे में मामूली चोटिल हुए। एसओ संजीव यादव ने बताया कि कार सवार प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। डीसीएम के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Next Story
Share it