Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनी फरियाद

मुरादाबाद बिलारी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनी फरियाद
X

बिलारी। नगर के तहसील स्थित अधिवक्ता हाल में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरयादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मंगलवार को रविदास जयंती के अवसर पर तहसील समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो पाया था। इसी के चलते बुधवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सवेरे से ही वर्षा का दिन होने पर फरियादियों की संख्या कम ही रही।

बुधवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार राजेश कुमार ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस मौके पर कम ही संख्या में फरियादी पहुंचे। इस मौके पर आने वाली शिकायतों में राशन वितरण में धांधली, पात्रों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न के अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित रहीं। इसके अलावा क्षेत्र के अनेक लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर कहा कि नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। हम अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए गए तो बैंक वालों ने डांट कर भगा दिया। कहा कि टोकन का समय समाप्त हो गया है। इसको लेकर तहसीलदार से मांग की कि एचडीएफसी बैंक बिलारी को आधार कार्ड बनाने के लिए आदेश जारी करें। ज्ञापन में मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आलम, तस्लीम अहमद, पप्पू, दीपचंद आदि के हस्ताक्षर थे। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता, एबीएसए भुवन प्रकाश सिंह, सिंचाई विभाग से अलमास सिद्दीकी, कानूनगो राजेंद्र चौधरी आदि सहित अनेको मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it