Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'भारत विरोधी' नारेबाजी कर रहा था कश्मीरी शख्स, लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

भारत विरोधी नारेबाजी कर रहा था कश्मीरी शख्स, लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया
X

नई दिल्ली: पुलवामा आंतकी हमले के विरोध में यहां जंतर मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर 'भारत-विरोधी' नारेबाजी करने को लेकर लोगों ने 28 वर्षीय एक कश्मीरी व्यक्ति की पिटाई कर दी। व्यक्ति को बाद में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। व्यक्ति की पहचान आबिद हुसैन के रूप में की गई है जो शनिवार को कश्मीर से आया था।

पुलिस ने बताया कि हुसैन जंतर मंतर पर था जहां कथित तौर पर भारत विरोधी नारेबाजी को लेकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि हुसैन ने शराब पी रखी थी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों के परिवार वालों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोग रविवार को इंडिया गेट और जंतर मंतर पर एकत्र हुये।

रविवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन लगातार जारी रहा जिसके कारण पुलिस ने प्रदर्शन वाले इलाकों में विशेष तैनाती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

Next Story
Share it