Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर जताया विरोध, शहीद हुए सैनिकों के लिए की दुआ

मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर जताया विरोध, शहीद हुए सैनिकों के लिए की दुआ
X

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की घटना के बाद लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। शहर में रविवार को जगह-जगह लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर रोष जताया और मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। घण्टा घर पर मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए आतंकी हमले का मुहतोड़ जवाब दिए जाने की मांग करते हुए आवाज बुलंद की। शहर में अन्य जगहों पर भी पाकिस्तान का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, कलीम अहमद (शिबली) द्वारा किये गए आयोजन मे मुस्लिम युवाओं ने राजधानी के ठाकुरगंज के घण्टा घर चौराहा पर आतंकी हमलें को लेकर अपना रोष वयक्त किया। मुस्लिम युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही आतंकवाद का पुतला भी फूंका। वही मौलाना कारी मेराजुल हक सहित सभी मुस्लिम युवाओं ने कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के लिए दुआ की। कलीम अहमद (शिबली) ने कहा की सरकार इस हमलें में शहीद हुए जवानों के परिवारों को पूरी मदद करे साथ ही आतंकवाद से पूरी ताकत से लड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज देश के साथ हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक मोहम्मद रेहान, पार्षद बाबू, पार्षद अहसान, पार्षद आफताब आलम, पार्षद सरोज रावत, सलीम नेता, अखिल अहमद और फ़ैज़ आदि लोग शामिल रहे।

Next Story
Share it