Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो दिन की बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से 26 की मृत्यु

दो दिन की बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से 26 की मृत्यु
X

उत्तर प्रदेश में 14 व 15 फरवरी को बारिश, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि से विभिन्न जिलों में 26 लोगों की मृत्यु हुई है, पांच लोग घायल हुए हैं। नौ पशुओं की भी जान गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों के डीएम से आपदा प्रभावित लोगों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाने में कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचक निधि के दिशा-निर्देशों के अनुसार दैवीय आपदा के प्रत्येक मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को फसलों के नुकसान का 48 घंटे के भीतर कृषकवार सर्वे कराने और जिन किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है, उन्हें कृषि निवेश अनुदान उपलब्ध कराने को कहा है।

मुख्यमंत्री ये दिए निर्देश

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि यदि आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए किसी जिले में राशि उपलब्ध न हो तो संबंधित जिले के डीएम कोषागार से टीआर-27 नियम के अंतर्गत राशि निकालकर राहत पहुंचा सकते हैं। सरकार राशि का समायोजन करेगी।

Next Story
Share it