Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सर्जिकल स्ट्राइक के डर से लॉन्च पैड्स से हटा आर्मी कैंप में आतंकियों को रख रहा PAK

सर्जिकल स्ट्राइक के डर से लॉन्च पैड्स से हटा आर्मी कैंप में आतंकियों को रख रहा PAK
X

श्रीनगर: पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया कि 40 शहीद सीआरपीएफ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सीआरपीएफ ने भी ट्वीट किया, 'ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे।' उरी हमले के बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। ऐसे में एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित लॉन्चिंग पैड्स से आतंकवादियों को सेना के शिविरों में स्थानांतरित कर दिया है।

भारत के रुख को देखते हुए लगता है कि पाकिस्तान की सेना ने कुछ पूर्व उपाय किए हैं। कश्मीर में शीर्ष खुफिया सूत्रों ने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने बताया, दोनों पक्षों में तनाव है।

खुफिया सूत्रों ने कहा कि आतंकी हमलों के जवाब में पाकिस्तान को कार्रवाई की आशंका। इसलिए पाकिस्तान ने इस साल सीमा पर अपने शीतकालीन चौकियों को खाली नहीं किया है। कम से कम 50 से 60 विंटर पोस्ट जो हर साल खाली हो जाते हैं, अब तक वहां तैनाती है।

वहीं अखबार 'हिन्दुस्तान' की खबर के मुताबिक, 'भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पीओके में हो रही हलचल की जानकारी गोपनीय रिपोर्ट में दी है। कई बिंदुओं पर पाक सेना व पाक रेंजर्स की संख्या बढ़ाई गई है। कई आतंकी कैंप शिफ्ट किए गए हैं।'

2016 में उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से ही पीओके में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह किया था। इस बार पीओके में 'नॉन स्टेट टारगेट्स' के खिलाफ सटीक हवाई हमले हो सकते हैं। इस बात पर सहमति बन सकती है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सावधानीपूर्वक कैलिब्रेटेड एयरबोर्न स्ट्राइक सबसे व्यवहार्य और प्रभावी विकल्पों में से है।

Next Story
Share it