Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया: आतंकी आदिल अहमद का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार

बलिया: आतंकी आदिल अहमद का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार
X




जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बलिया पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान रवि प्रकाश मौर्या के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने आतंकी आदिल अहमद का फेसबुक के माध्यम से समर्थन किया था. मामला सामने आने के बाद आईटी सेल ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि प्रकाश मौर्या फेफना थाना क्षेत्र के देवरिया कला गांव का रहने वाला है.

बलिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि फेसबुक पर स्वयं को एसपी से जुड़ा बताने वाले रवि प्रकाश मौर्य ने फिदायीन हमले के दोषी आतंकी आदिल अहमद का कथित समर्थन करते हुए उस पर गर्व जताया है तथा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. सिंह ने बताया कि मौर्य फेफना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका पोस्ट शनिवार को वायरल हुआ जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध फेफना थाने में आईटी एक्ट और भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धाराओं में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था. काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं. जिनमें 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे. आतंकियों ने जिस बस को टारगेट बनाया, उसमें 40 से ज्यादा जवान मौजूद थे. जैश-ऐ-मोहम्मद के आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया. जिससे हुए ब्लास्ट में हमारे जवानों के लहू से सड़कें लाल हो गईं. धमाके की गूंज 10 किमी तक सुनाई दी. धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग भी की. इस हमले में सीआरपीएफ के कुल 40 जवान शहीद हो गए.


Next Story
Share it