Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश-मायावती को बचाने के लिए मुलायम ने की मोदी की तारीफ

अखिलेश-मायावती को बचाने के लिए मुलायम ने की मोदी की तारीफ
X

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने निशाना साधा है। सिंह का कहना है कि यादव ने पीएम मोदी की तारीफ भ्रम पैदा करने के लिए की है। उन्होंने संकेत दिया कि यह सपा और बसपा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने की एक रणनीति हो सकती है।

सिंह ने कहा, 'यह केवल भ्रम पैदा करने के लिए है ताकि चंद्रकला और राम रमन जिसने मुलायम और मायावती के निर्देश पर नोएडा को लूटा उन्हें बचाया जा सके और मोदी जी बेअसर हो जाएं।' आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला और राम रमन का जिक्र करते हुए पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता ने मुलायम सिंह पर निशाना साधा।

चंद्रकला को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रेत खनन मामले में समन भेजा था। मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन मुलायम ने यह कहते हुए सबको चौंका दिया कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें।

मुलायम ने कहा, 'पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि आपने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। मैं चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें।' इससे पहले, लखनऊ में करीब दो साल पहले योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के कान में कुछ कहकर वे सियासी हल्कों में चर्चा और मीडिया में सुर्खियां बने थे।

बता दें कि मुलायम ने 1990 में बतौर मुख्यमंत्री भाजपा और विहिप के आंदोलन को दबाने के लिए न सिर्फ अयोध्या में 'परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा' जैसे बयान दिए, बल्कि निहत्थे कारसेवकों पर दो-दो बार गोलियां चलवाईं। यूपी में सपा सरकार रहते, उन्होंने इसे उचित भी करार दिया था और यह भी कहा था कि फायरिंग में ज्यादा लोग भी मरते, तो उन्हें रंज नहीं होता। ऐसे में उनके मन में पीएम मोदी के लिए उमड़े प्रेम को लेकर सवाल उठना तो लाजिमी है।

Next Story
Share it