Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी कल एक बजे पहुंचेंगे झांसी

प्रधानमंत्री मोदी कल एक बजे पहुंचेंगे झांसी
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को झांसी जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पहले ग्वालियर आएंगे, वहां से भोजला मंडी पहुंचेंगे। जनसभा करने के बाद वह इटारसी के लिए रवाना होंगे।

वह जनसभा में एक घंटा रुकेंगे। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मिल गया है।

विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। डिफेंस कॉरिडोर व रेल योजनाओं के मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।

दिन में 2.05 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे और 2.10 बजे हैलीपैड पर पहुंचेंगे। 2.15 बजे इटारसी के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री एक घंटे में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण करेंगे।

विभिन्न लाभकारी योजनाओं के पांच से छह हजार लाभार्थी भी कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे।

सुरक्षा दस्तों ने छानी भोजला मंडी की 'खाक'

प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल भोजला मंडी में बुधवार को दिन भर सुरक्षा दस्ते पड़ताल में जुटे रहे। मेटल डिटेक्टर के जरिए जमीन में संदिग्ध चीजों की तलाश की जाती रही। बीप की आवाज सुनाई देते ही तत्काल उस जगह की मिट्टी निकाली गई। कई चरणों में ये काम हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को झांसी आ रहे हैं। वे यहां बालाजी रोड स्थित भोजला मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पंद्रह अरब की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जनसभा स्थल पर सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए जा रहे हैं। बुधवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) दिन भर यहां पड़ताल में जुटा रहा। हेलीपैड, प्रधानमंत्री का मंच, जनसभा स्थल, हेलीपैड से मंच तक पहुंचने के रास्ते की मेटल डिटेक्टर से जरिए जांच की जाती रही।

मेटल डिटेक्टर के बीप की आवाज करते ही तत्काल उस जगह की खुदाई कर मिट्टी निकाली गई। धातु की कील, तार के टुकड़े जैसी चीजें मिलने पर उसे हटाया गया।

हेलीकॉप्टर का हुआ रिहर्सल

भोजला मंडी में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। इनमें से एक-एक पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉटर उतरेंगे। जबकि, तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए रहेंगे। इनमें से एक पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा, जबकि बाकी दो हेलीपैड पर उनकी सुरक्षा दस्ते के हेलीकॉप्टर उतरेंगे।

बुधवार की शाम हेलीकॉप्टर का रिहर्सल हुआ। ग्वालियर से आया एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा और कुछ देर खड़ा रहने के बाद वापस उड़ गया। इस रिहर्सल के जरिए हेलीपैड की मजबूती और आसपास की ये स्थिति देखी गई कि हेलीकॉप्टर के उतरने में किसी तरह का व्यवधान तो नहीं है।

मंच के पास कोई नहीं फटक पाएगा

प्रधानमंत्री की सभा से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को भोजला मंडी को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी। बगैर पास के कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। यहां तक कि काम कर रहे श्रमिकों को भी अपने साथ पास रखने होंगे। जबकि, मंच के पास जाने की किसी को इजाजत नहीं होगी। यह कड़े सुरक्षा घेरे में होगा। जिस अधिकारी या कर्मचारी की जरूरत होगी, उसे कंट्रोल रूम से बुलाया जाएगा। इसके बाद वह पास दिखाकर ही मंच के पास पहुंच पाएगा।

भाजपाइयों की होर्डिंग से पटी सड़क

बालाजी मार्ग को भाजपाइयों ने होर्डिंग, पैनल से पाट दिया है। जिसे जहां जगह मिली, उसने वहां अपना होर्डिंग /पैनल लगा दिया। खासतौर पर विधायक व उनके समर्थकों के होर्डिंग नजर आ रही हैं। इसके अलावा शहर की सड़कों पर भी भाजपा के होर्डिंग लग गए हैं। उल्लेखनीय है कि जनसभा स्थल पर सिर्फ सरकारी योजनाओं के प्रचार वाले होर्डिंग रहेंगे। मंडी परिसर के भीतर राजनीतिक होर्डिंग लगाने की इजाजत नहीं दी गई है।

चकाचक हुआ बालाजी मार्ग

उनाव बालाजी मार्ग एकदम चकाचक नजर आ रहा है। बुधवार को सफाई कर्मचारियों की टीम पूरे मार्ग की सफाई में जुटी रही। सड़क के किनारे कच्ची जगह की झाड़ियां साफ की गईं। वहां डले कूड़े-कचरे को हटाया गया। इससे ये मार्ग एकदम चकाचक नजर आने लगा है। वहीं, क्रासिंग से पहले बीकेडी की ओर जाने वाली सड़क पर भी रंगरोगन का काम जारी रहा।

Next Story
Share it