Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश को रोका तो क्यों नहीं बोली भाजपा, योगी को रोकने पर तो बहुत शोर मचा

अखिलेश को रोका तो क्यों नहीं बोली भाजपा, योगी को रोकने पर तो बहुत शोर मचा
X

कुशीनगर जिले के लक्ष्मीगंज में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को बिहार जाते समय चंदरपुर गांव के मलगहा टोले में सुभासपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन राजभर के घर भोजन किया।

यहां उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंगाल में हेलीकॉप्टर से न उतरने दिया तो पूरे देश में काफी प्रतिक्रिया हुई, लेकिन जब अखिलेश यादव को योगी सरकार ने इलाहाबाद जाने से रोका तो भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

उन्होने कहा कि गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में भी पूर्णत: शराब बंदी लागू की जानी चाहिए। पिछड़ों के लिए गठित राघवेंद्र सिंह समिति की रिपोर्ट लागू की जाए। इससे समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की लखनऊ की रैली को रोकने के लिए भाजपा और सपा ने नूरा कुश्ती की। उनकी पार्टी की 24 फरवरी को बनारस में बैठक होगी। इसमें पार्टी की ओर से चुनाव पर रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान बाबू राम राजभर, किन्नू शाही, रामप्रताप राव, ओंकार राजभर, ध्रुपदेव राजभर, श्यामसुंदर राजभर, आलियर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it