Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुरानी पेंशन बहाली पर प्रियंका ने दिलाया भरोसा, कहा- घोषणा पत्र में शामिल होगा मुद्दा

पुरानी पेंशन बहाली पर प्रियंका ने दिलाया भरोसा, कहा- घोषणा पत्र में शामिल होगा मुद्दा
X

लखनऊ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) से मुलाकात की।

मुलाकात में उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। कर्मचारियों के अनुसार, प्रियंका ने मामले पर सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि 40 साल तक सेवा करने के बाद भी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस बारे में पत्र लिखकर कांग्रेस घोषणा पत्र समिति को भिजवाया।

दरअसल, पिछले काफी वक्त से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। कर्मचारियों ने हड़ताल भी की लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं मिला। जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने अब प्रियंका गांधी से मुलाकात की।

आपको बता दें कि देश में करीब 60 लाख पेंशनभोगी कर्मचारी हैं, यूपी में जिनकी संख्या करीब 13 लाख है।

वहीं, कांग्रेस महासचिव ने दूसरे चरण की बैठक कर रही हैं। बुधवार को वह अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बांसगांव, गोंडा, बहराइच, पडरौना, सलेमपुर के कार्यकर्ता व नेताओं से मुलाकात की। बुधवार को मीडियाकर्मियों के कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई क्योंकि कल कुछ मीडियाकर्मियों के मुख्यालय में शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत मिली थी।

Next Story
Share it