Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेताजी के बयान से देश -प्रदेश का कोई चुनावी सीन नहीं बदलेगा. लेकिन सपा को छवि और चेहरे का नुकसान होगा

नेताजी के बयान से देश -प्रदेश का कोई चुनावी सीन नहीं बदलेगा. लेकिन सपा को छवि और चेहरे का नुकसान होगा
X

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कामना है कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनें. उन्होंने हमेशा सभी की मदद की है.

इस बयान से देश -प्रदेश का कोई चुनावी सीन नहीं बदलेगा. लेकिन इस बयान से सपा को शार्मिंदगी जरूर होगी. उस सपा को जिसकी स्थापना मुलायम सिंह ने की थी और आज उसकी अगुवाई खुद उनका बेटा अखिलेश कर रहा है.

बीजेपी लोकसभा के चुनावी समर में मुलायम की इस टिप्पणी का पूरा दोहन करेगी. यूपी ही नहीं देशभर में बताएगी कि देखिए मुलायम जैसा नेता भी चाहता है कि मोदी वापस आएं. अब सपा के लिए मुश्किल ये होगी कि वह उसकी निंदा भी नहीं कर पाएगी. क्योंकि वह सपा के संरक्षक भी हैं और अखिलेश के पिता भी हैं और पूरी पार्टी के पिता जैसे भी हैं.

उस हालात में सपा को छवि और चेहरे का नुकसान होगा. वो भी तब जब चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. सपा के लिए न उगलने वाली और न निगलने वाली स्थिति हो जाएगी. बीजेपी के लिए तो ये बहुत ही अच्छी बात है. उन्होंने तो कभी सोचा भी नहीं होगा. ये उनके लिए मुंह मांगी मुराद है कि सपा के एक वरिष्ठ नेता की ओर से मोदी के लिए प्रशस्ति पत्र आएगा. इसीलिए सभी ने मुलायम के इस बयान का मेज थपथपाकर स्वागत भी किया.


Next Story
Share it