Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रंजिश के चलते घर लौट रही वृद्धा की गोली मारकर की हत्या

रंजिश के चलते घर लौट रही वृद्धा की गोली मारकर की हत्या
X

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरपुर काशी चौकी के अंतर्गत गांव विजयपुर निवासी बद्री प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर जगह कहा है कि वह अपनी वृद्धा मां और गांव के एक युवक के साथ मां की मुरादाबाद से पेंशन बनवाकर देर शाम घर लौट रहा था। इसी बीच जरगांव स्टेशन से कुछ ही दूरी पर घात लगाए रंजिश रखने वाले पांच लोगों ने गोली मारकर वृद्धा मां की हत्या कर दी और गांव के दूसरे युवक रनवीर के पेट में गोली लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने वृद्धा के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव निवासी बद्री प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि बीती देर शाम वह अपनी मां 65 वर्षीय रामकली पत्नी स्वर्गीय निर्मल दास व गांव के ही 30 वर्षीय रनबीर राघव पुत्र रामपाल के साथ मुरादाबाद से विधवा पेंशन बनवा कर मुरादाबाद अलीगढ़ पैसेंजर से घर वापस आ रहे थे। इसी बीच पैसेंजर के लेट हो जाने पर 9:30 बजे जरगांव रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पीपली संपर्क मार्ग पर श्मशान घाट के पास घात लगाए वैठे विपिन यादव पुत्र वीर सिंह निवासी समसपुर, पिंटू ठाकुर निवासी जरगांव, अमरपाल पुत्र लटूरी सिंह निवासी विजयपुर, हरज्ञान सिंह पुत्र राम कुमार सिंह निवासी विजयपुर, राजू पुत्र अमरपाल निवासी विजयपुर ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली मेरे वायें कंधे पर लगी, एक गोली रणवीर के पेट में लगी और दो गोलियां वृद्धा मां के लगी। जिससे वृद्धा मां की मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह मौका पाकर घायल बद्री प्रसाद ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई तो उक्त लोग फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया जबकि वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वृद्धा के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियों में कैलाश, बद्री प्रसाद, सावित्री, रजनी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घायल रनवीर मुरादाबाद के साईं हॉस्पिटल में भर्ती है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it