Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांसद से लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत ये हैं 46 नामजद आरोपी

सांसद से लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष समेत ये हैं 46 नामजद आरोपी
X

उत्तर प्रदेश में कर्नलगंज इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह ने एफआईआर दर्ज की है कि 12 फरवरी को इविवि के छात्र संघ भवन पर वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रस्तावित था। शांति व्यवस्था के तहत वह अपने चौकी इंचार्ज व हमराहियों के साथ वहां मौजूद थे। इस दौरान छात्रसंघ भवन राजनैतिक व्यक्तियों के आगमन पर प्रतिबंध के बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव, नागेन्द्र सिंह पटेल, कृष्णमूर्ति यादव, राजकुमार पटेल, नरेश उत्तम पटेल, शिवाकांत यादव छात्र संघ पर पहुंच गए और छात्रों को बलवा के लिए उकसाने लगे। इसके बाद छात्र संघ अध्यक्ष समेत सैकड़ों छात्र बालसन चौराहे पर पहुंचे और बवाल करने लगे। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस के विरोध करने पर बमबाजी शुरू कर दी। कुछ घरों में आग लगाने की कोशिश की। इससे वहां अराजकता फैल गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति कंट्रोल किया।

ये हैं 46 नामजद आरोपी

कर्नलगंज पुलिस ने सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, कृष्णमूर्ति यादव, राज कुमार पटेल, नरेश उत्तम, शिवाकांत यादव, उदय प्रकाश यादव, अवनीश यादव, विनय यादव, जोंटी यादव, अरविंद सरोज, अखिलेश उर्फ गुड्डू, अजीत यादव उर्फ विधायक, आदिल हमजा, अभिषेक यादव, रेहान अहमद, नेहा यादव, आनंद सिंह सेंगर, अवधेष कुमार पटेल, रामा यादव, हीरामणि, हरिओम साहू, चौधरी संदीप यादव, शिवबली यादव, रोहित यादव, अविनाश विद्यार्थी, विजय यादव उर्फ प्रिंस, अर्जुन यादव, कमला यादव, डॉ जमील, रामवृक्ष यादव, हाजी मासूक खान, इंद्रजीत सरोज, इफ्तेखार हुसैन, विजय यादव, राहुल सोनकर, नीरज यादव, आशीष प्रताप यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव, नन्हकू यादव, देवेन्द्र यादव उर्फ गोलू और ऋचा सिंह को नामजद किया है।

अखिलेश यादव को रोकने वाले एडीएम वैभव मिश्र ने सीएम योगी से मुलाकात की

पथराव में एसएसपी समेत कई जख्मी

पुलिस रिकार्ड में पथराव व बमबाजी में कर्नलगंज इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह, सिपाही तरुण पांडेय, भानू प्रताप सिंह, दरोगा योगेश प्रताप सिंह, पंकज सिंह, विनायक सोमवंशी, एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, एसएसपी का गनर संजय कुमार, सीओ आलोक मिश्र, सीओ इंद्रपाल, एसएसपी का पीआरओ मनीष शुक्ल घायल हुए हैं।

Next Story
Share it