Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम सिटी गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने 'थानेदार' का नोचा बिल्ला

सीएम सिटी गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने थानेदार का नोचा बिल्ला
X

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यक्रम में जाने की परमिशन न मिलने के बाद मंगलवार को गोरखपुर में सपाईयों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने शहर के कचहरी चौराहे को जाम कर दिया. मौके पर धक्कामुक्की से कैंट इस्पेक्टर रवि राय की वर्दी का बिल्ला नोच लिया, जिसके कारण उनकी वर्दी फट गई. वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने हंगाम कर रहे सपाईयों को हिरासत में लिया है.

दरअसल मौके पर सपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये सपाईयों से पुतला छीन लिया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. शहर के शास्त्री चौराहे पर सपाईयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोका गया है, उससे प्रदेश सरकार की तानाशाही सामने आई है.

सपा कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा है कि आगामी चुनाव में करारी शिकस्त को देखते हुये भाजपा उल-जलूल हरकत पर उतर आई है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार को 2019 चुनाव के दौरान मुहंतोड़ जबाव दिया जायेगा. कमोबेश ऐसी स्थिति रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, सीतापुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया समेत अन्य जिलों में भी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए जाना था. जैसे ही अखिलेश लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज जाने के लिए अपने चार्टर्ड प्लेन में सवार होने जा रहे थे. तभी उनके प्लेन को रोक दिया गया. इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया.

Next Story
Share it