Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के प्रदर्शन के दौरान तोडफ़ोड़, हिरासत में चोटिल सांसद धर्मेंद्र यादव

सपा के प्रदर्शन के दौरान तोडफ़ोड़, हिरासत में चोटिल सांसद धर्मेंद्र यादव
X

प्रयागराज, । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में आने की अनुमति न मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज उग्र हो गए। सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने बालसन चौराहा पर तोडफ़ोड़ व पथराव किया। पथराव में सीओ के घायल होने के बाद पुलिस के लाठीचार्ज में सांसद धर्मेंद्र यादव भी चोटिल हो गए। उनको निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बवाल और पथराव में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव को मामूली चोट आई है। डिप्टी एसपी इंद्रपाल यादव को गम्भीर चोट आई है। उन्हें राज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव में आने से अखिलेश यादव को लखनऊ में रोका गया। लेकिन सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे। छात्रसंघ भवन से बालसन चौराहे तक सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओ ने शांति मार्च निकाला। सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ना आने देने का मतलब है कि योगी सरकार और मोदी सरकार गठबंधन को लेकर डर गई है। उन्हें आशंका है कि 2019 का चुनाव उनके हाथ से निकल ना जाए। वह यहां बालसन चौराहे पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे। इसी दौरान विश्वविद्यालय मार्ग को दोनों तरफ से रोक दिया गया। बालसन चौराहे पर छात्रों ने चक्काजाम किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सपाइयों ने तोडफ़ोड़ की।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। उनके प्रयागराज न आने देने की खबर मिलते ही बमरौली एयरपोर्ट के बाहर सपाइयों ने हंगामा किया। इविवि छात्रसंघ भवन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे। सछास के साथ मार्च निकाला। बालसन चौराहे पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान रास्ताजाम व तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो पथराव भी हुआ। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र, सीओ ट्रैफिक इंद्रपाल यादव समेत कई सपाई और छात्रों समेत कई पुलिसकर्मी भी जख्‍मी हो गए। पुलिस ने सांसद धर्मेंद्र समेत कई दर्जन सपाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। विरोध प्रदर्शन में फूलपुर सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल समेत अन्य सपा के नेता भी मौजूद रहे।

Next Story
Share it