Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश को रोकने से सपाई नाराज,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अखिलेश को रोकने से सपाई नाराज,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
X

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

बहराइच । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव आखिर प्रयागराज नहीं पहुंच सके। उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। उनके प्रयागराज न जाने देने की खबर मिलते ही कलेक्ट्रेट के बाहर सपाइयों ने जमकर हंगामा किया। सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ सड़क जाम कर नारेबाजी की।

घण्टों चले हंगामे के बाद जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव की अगुवाई में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप यादव को सौंपा ।

दरअसल पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में आज सुबह दस बजे से आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का है । जिसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे । इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी थी और किसी राजनीतिक व्यक्ति को प्रवेश न दिए जाने के लिए विवि प्रशासन ने पुुलिस प्रशासन को पत्र भेजा था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अखिलेश का प्रवेश रोकने के लिए इंतजाम कर लिए थे। इस बीच विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने अखिलेश के निजी सचिव को पत्र भेजकर कार्यक्रम में उनके प्रवेश की पाबंदी की सूचना दी थी। इसके बाद अखिलेश ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि प्रशासन उन्हें छात्रों से मिलने से नहीं रोक सकता। वह लखनऊ से प्रयागराज के लिए आने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें रोक दिया गया। अखिलेश को रोकने की सूचना मिलते ही सपाइयों का हुजूम पार्टी कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुँच गया और मोदी व योगी विरोधी नारे लगने लगे । लगभग घण्टे भर बाद उग्र सपाइयों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा । इस दौरान जय प्रकाश यादव मुयूबि के प्रदेश सचिव शिवेंद्र सिंह छात्रसभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह नगर अध्यक्ष नदीमुल हक पीयूष पांडे शोएब अहमद मेराज अहमद मोहम्मद अली पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि डॉ राजेश तिवारी जफर उल्लाह खां बंटी तौहीद निहाल इमरजेंसी यादव राजेंद्र मौर्या पम्मू तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Next Story
Share it