Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार परिवार के तीन की मौत

हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार परिवार के तीन की मौत
X

अयोध्या। लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की भोर एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े कन्टेनर में जा घुसी। दुर्घटना में कार सवार पति पत्नी और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोगों के शव को टुकड़े टुकड़े कर निकालना पड़ा। हाद्से की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।

अपने घर मऊ जा रहा था परिवार

मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर गांव निवासी हीरालाल यादव अपनी पत्नी सोनमती यादव तथा बेटे अशोक यादव के साथ अपनी कार से घर जा रहे थे। मंगलवार की भोर लगभग 6:00 बजे जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनाही थाना पार कर आगे बढ़ी तो हाईवे किनारे भोला ढाबा के पास अनियंत्रित हो गई हो सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा टकराई। जोरदार टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए। टकराने की तेज आवाज के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच हालात देखी और मामले की जानकारी इलाकाई रोनाही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सॉन्ग को कार से निकलवाने की कवायद शुरू की लेकिन पुलिस का प्रयास सफल ना हो सका। इसके बाद कटर मंगवाया गया और कार की बॉडी को काट काट टुकड़ों में बटे शव को बाहर निकलवाया गया। कार से बरामद पंजीकरण प्रमाण पत्र था अन्य कारकों से मृतक की शिनाख्त हुई। हादसे की सूचना मृतकों के परिवार को दी गई।

हरियाणा में रहता था मृतक परिवार

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के निवासी हीरालाल यादव कई वर्षों से हरियाणा प्रदेश के पंचकूला स्थित अमरावती में रह रहे हैं। परिजनों के मुताबिक सोमवार की दूसरी पहर वह अपनी पत्नी और बेटे को साथ लेकर कार से घर मऊ आने के लिए निकले थे।

नींद आने के चलते हुआ हादसा

पुलिस व स्थानीय लोगों को आशंका है कि भोर मे चालक को नींद आ जाने के चलते हादसा हुआ।आशंका है कि हाइवे पर कार चला रहे हीरालाल यादव को नींद आ गई और उन्होनें स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कार हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में जा टकराई।

रौनाही थाने के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भोर में हाईवे पर एक कार एचआर 49 जी 7958 सडक किनारे खड़ी कंटेनर एचआर 38 यू 4817 में जा घुसी।हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है।परिजनों को बुलाया गया है।

Next Story
Share it