Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जगजीत सिंह व जगरूप कौर बनें मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल

जगजीत सिंह व जगरूप कौर बनें मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल
X

रचित मिश्र

पीलीभीत। स्प्रिंगडेल कॉलेज में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। कक्षा 12 के विद्यार्थियों के विद्यालय पहुॅचने पर कक्षा 11 के सौरभ, मयंक वर्मा, खुशी, हिदा फातिमा, मो0 सैफ, प्रिया कौर आदि ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम व खेल भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के कार्यकारी निदेशक डा0 हेमंत जगोता तथा प्रधानाचार्या प्रिया आनन्द के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर हुआ। कक्षा 11 की अंजलि ने 'तेरे जैसा यार कहां' गीत गाकर मधुर स्वरलहरी बिखेरी। शालनी ने मैचप प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। जगजीत, अनस, अजहर, आगस्तय, संजीव तथा गुरलाभ ने भांगड़ा प्रस्तुतकर सबको पंजाब की याद दिलाई। विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए 'बैलून गेम' तथा ' मग्ज पिरामिड गेम' हुए। बैलून गेम में शुभांगिनी गंगवार विजयी रहीं। मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल के चयन हेतु प्रतियोगिता आयोजित की गई, जोकि तीन राउण्ड में सम्पन्न हुई। पहले राउण्ड में रैम्पवॉक व इन्ट्रोडक्शन, दूसरे राउण्ड में परफारमेंस तथा तीसरे राउण्ड में प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गये, जिसमें जगजीत सिंह व जगरूप कौर को क्रमशः मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल को कार्यकारी निदेशक व प्रधानाचार्या के द्वारा सेशे और क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मिस्टर व मिस चार्मिंग प्रियांशू व मोबश्शिराको, बेस्ट ड्रेस में समीर अहमद व अरूणिमा मिश्रा को, बेस्ट लुकिंग में कशिश, बेस्ट डांस में गुरजीत सिंह तथा बेस्ट सांग में सृष्टि पांडे को सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रिया गुप्ता, तनुज सक्सेना तथा कृष्णा शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह कार्यकारी निदेशक हेमंत जगोता व प्रधानाचार्या प्रिया आनंद के द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की नेहा गुप्ता, खुशी कश्यप तथा जगजीत ने किया। सभी का आभार कक्षा 12 की पलक गौड़ ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक आरपी जगोता, निदेशिका सरोज जगोता, कार्यकारी निदेशक हेमंत जगोता, प्रधानाचार्या प्रिया आनन्द तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Story
Share it