Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महागठबंधन में शामिल हो सकती है कांग्रेस, सपा बसपा गठबंधन 15 सीट देने को तैयार कांग्रेस 25 पर अड़ी

महागठबंधन में शामिल हो सकती है कांग्रेस, सपा बसपा गठबंधन 15 सीट देने को तैयार कांग्रेस 25 पर अड़ी
X


लखनऊ

लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं उत्तर प्रदेश सियासत तेज़ी से करवट बदल रही है ।

अभी तक कांग्रेस से दूरी बना कर चल रहे सपा बसपा गठबंधन ने प्रियंका गांधी की सियासत में इंट्री के बाद कांग्रेस को साथ महागठबंधन में लाने का प्रयास तेज कर दिया ।

सूत्रों के अनुसार सपा बसपा गठबंधन ने बदले समीकरण को देखते हुए कांग्रेस को यूपी में 15 सीटें ऑफर की हैं ।मगर कांग्रेस कम से कम 25 सीटों पर लड़ना चाहती है ।

कांग्रेस के एक बड़े नेता के मुताबिक पार्टी चाहती है कि सपा बसपा और कांग्रेस तीनों बराबर यानी 25 --25 सीय

सीटों पे लड़ें ।और 5 सीटें अन्य सहयोगी दलों को दी जाएं जिसमे चौधरी अजित सिंह की लोकदल मुख्य है ।

बता दें कि मायावती और अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों पार्टियों ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी ।दो सीटें गठबंधन की अन्य पार्टियों और अमेठी-रायबरेली सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी ।कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ने की घोषणा के साथ ही दोनों ने यह भी साफ किया था कि वे कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे ।

Next Story
Share it