Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी आज नोएडा और वृंदावन में, गरीब बच्‍चों को परोसेंगे 300 करोड़वीं थाली

पीएम मोदी आज नोएडा और वृंदावन में, गरीब बच्‍चों को परोसेंगे 300 करोड़वीं थाली
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम वैसे तो 10 फरवरी से ही शुरू हो गया है लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. इसमें 70 देशों के 7000 से ज्‍यादा प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इनमें 15 देशों के ऊर्जा मंत्री भी इसमें शामिल होंगे. साथ ही कम से कम 86 वक्‍ता इसमें अपना संबोधन देंगे. यह कार्यक्रम में ऐसे समय में हो रहा है जब ईरान से तेल खरीदने की भारत सहित आठ देशों को दी गई छूट मार्च में समाप्‍त हो रही है.

प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोटेक-2019 के उद्घाटन के बाद वृंदावन जाएंगे और स्‍कूली बच्‍चों को खाना खिलाएंगे. अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 'बाहुबली' फिल्‍म के कलाकारों सहित सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम चंद्रोदय मंदिर के प्रांगण में होगा. अक्षय पात्र की 300 करोड़वीं थाली के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के साथ ही कई अन्‍य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. पीएम मोदी सुबह हेलिकॉप्‍टर से वृंदावन चंद्रोदय मंदिर पहुंचेंगे. सुबह करीब 11.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.

Next Story
Share it