Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शादी पार्टी में मस्त रहे आबकारी मंत्री, पीड़ित परिवारों का कौन बांटे दर्द-कौन लगाए मरहम

शादी पार्टी में मस्त रहे आबकारी मंत्री, पीड़ित परिवारों का कौन बांटे दर्द-कौन लगाए मरहम
X

कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से बडी़ तादाद में मौतें होने के बावजूद पीड़ित परिवार अब भी भगवान भरोसे है। चार दिन बाद भी न तो सरकार का कोई मंत्री पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचा है और न ही सभी पीड़ित परिवारों तक सरकारी मदद पहुंच पाई है।

सहारनपुर व कुशीनगर में बृहस्पतिवार को जहरीली शराब कांड हुआ। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती है। सरकार ने आनन-फानन में दो आबकारी अधिकारियों व दोनो थानेदारों समेत निचले स्तर के कई कार्मिकों पर कार्रवाई की। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी सरकार का कोई प्रमुख मंत्री या बड़ा प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवारों के बीच नहीं पहुंचा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से मरने वालों के परिवारों को दो दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। रविवार तक पीड़ित परिवारों को मदद नहीं पहुंची। जिलाधिकारियों ने 30-30 हजार रुपये की मदद पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक आश्रितों तक पहुंचाई है। कुशीनगर के जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से घोषित दो दो लाख रुपये की मदद के लिए कार्यवाही चल रही है।


आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह रविवार को दिनभर लखनऊ में रहे। सिंह ने भी कुशीनगर या सहारनपुर में पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर सांत्वना देने का प्रयास नहीं किया। इतना ही नहीं आबकारी मंत्री रविवार दोपहर प्रदेश के एक मंत्री की ओर से दी गई पार्टी में हंसी-मजाक करते देखे गए। देर रात तक मंत्री जयप्रताप सिंह शादी समारोह में शामिल होने गए। आबकारी मंत्री का कहना है कि सोमवार को उन्हें विधानसभा में जवाब देना है, इसलिए वे कुशीनगर और सहारनपुर नहीं गए।

आज विधानसभा में गूंजेगा जहरीली शराब कांड

कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के मुद्दे पर सोमवार को विधानसभा में हंगामा होने के आसार है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने जहरीली शराब पर हुई मौतों का मामला सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही उठाने की योजना बनाई है। विपक्षी दल आबकारी मंत्री सहित सरकार से भी इस्तीफे की मांग कर सकता है। उधर, सरकार ने भी सदन में जवाबी कार्यवाही की तैयारी की है। आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने रविवार को विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। सिंह ने बताया कि वे सोमवार को सदन में जवाब देंगे।

Next Story
Share it