Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जहरीली शराब मामले में किया 2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

जहरीली शराब मामले में किया 2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान
X

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब के कारण जहां मरने वालों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है वहीं योगी सरकार भी इस विषय में गंभीर नजर आ रही है. सीएम योगी ने इस मामले में मृतक के आश्रितों को 2 लाख और जिनका इलाज चल रहा है उन्हें 50 हजार रुपए मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं, जिनमें कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे.

प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद ऐशन में आई राज्य पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी करते हुए 297 मामले दर्ज किए साथ ही अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया है. अकेले सहारनपुर में लापरवाही के आरोपों के चलते 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस का दावा है कि उन्होंने अब तक की कार्रवाई में 9269.7 बैरल अवैध शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने राज्य के कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. सहानपुर में सस्पेंड किए गए 10 पुलिसवालों में से 2 उप निरीक्षकों सहित 4 आरक्षी, और गागलहोडी थाने में तैनात 1 उपनिरीक्षत और 2 आरक्षी शामिल हैं.

बता दें कि जहरीली शराब पीने से यूपी के सहारनपुर में 38, मेरठ में 18, कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में जहरीली शराब अब तक लगभग 25 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है.

Next Story
Share it