Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए योगी सरकार जिम्मेदार : अखिलेश

जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए योगी सरकार जिम्मेदार : अखिलेश
X

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर व सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर कहा कि इसके लिए कोई पार्टी जिम्मेदार नहीं है बल्कि सरकार जिम्मेदार है। सरकार को पता है कि ऐसी शराब कौन लोग बनाते हैं। जांच करेंगे तो यही पता चलेगा कि इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं।

अखिलेश यादव सपा मुख्यालय पर मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सपा में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया और कहा कि इस बार ये लोग साइकिल चला-चलाकर केंद्र की सरकार को हटा देंगे।

अखिलेश ने बजट के बारे में कहा कि सरकार ने उन्हीं योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताई जो कि सपा सरकार में शुरू की गई थीं। ये लोग बताएं कि युवाओं को कितना रोजगार दिया गया। अब चाहे जितनी घोषणाएं कर लें इनकी सत्ता में वापसी नहीं होगी।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ये कहने पर कि पहले सिर्फ पांच जिलों में ही बिजली आती थी पर अखिलेश ने कहा कि सरकार को इसके आंकड़े जारी करने चाहिए। कम से कम एक साधू, एक महंत से ये उम्मीद नहीं की जाती है कि वह झूठ बोले।

सत्ता में आए तो जारी करेंगे जाति आधारित आंकड़े

रोस्टर मुद्दे पर जारी विवाद पर कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। हम जब कुंभ स्नान करने गए थे तो गंगा मइया की कसम खाई थी कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम जाति आधारित आकड़े जारी करेंगे।

Next Story
Share it