Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पत्नी के साथ संगम में लगाई डुबकी, हनुमान जी का किया दर्शन

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पत्नी के साथ संगम में लगाई डुबकी, हनुमान जी का किया दर्शन
X

प्रयागराज से विजय तिवारी की रिपोर्ट

कुंभ मेले में आस्था और मोक्ष की डुबकी लगाने देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई बड़े नेता भी आ रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के आने का भी सिलसिला जारी है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद शुक्रवार यानि आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई।

विजय रूपाणी गुरुवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे। उन्होंने पत्नी अंजली रूपाणी के साथ अरैल स्थित टेंट सिटी में रात्रि विश्राम किया और शुक्रवार सुबह अरैल के वीआईपी घाट पर संगम में डुबकी लगाई।

संगम में स्नान के बाद वह संगम तीरे स्थित लेटे हनुमान जी का दर्शन किया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को हनुमान मंदिर के महंत नरेंद्र गिरि व आनंद गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया।पूजन-अर्चन के बाद वह कुछ देर मंदिर परिसर में महंत के कमरे में बैठे और ध्यान लगाया। गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवालों के जवाब देने से परहेज किया।

Next Story
Share it