Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में कच्ची शराब से दो और मौतें, मृतकों की संख्या छह तक पहुंची

कुशीनगर में कच्ची शराब से दो और मौतें, मृतकों की संख्या छह तक पहुंची
X

कुशीनगर जिले में कच्ची पीने से दो और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर अब छह हो गई। तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम बेदूपार एहतिमाल टोला निवासी 32 वर्षीय रामबृक्ष ने बुधवार की देर रात दम तोड़ा तो बुधवार को गंभीर हालत में भर्ती 45 वर्षीय रामनाथ की भी गुरुवार की सुबह मौत हो गई। इसी थाने के गाव जवही दयाल के टोला चैन पट्टी में ईट भट्ठे से कच्ची शराब का अवैध कारोबार होता है।

मंगलवार की रात कच्ची पीने के बाद 55 वर्षीय डेबा निषाद, 35 वर्षीय हीरालाल निषाद, 55 वर्षीय अवध किशोर निषाद की मंगलवार को मौत हो गई थी। मंगलवार की ही रात इसी टोले के चंचल चौहान की मौत शराब पीने से हुई थी। दो दिनों में शराब पीने से हुई छह मौतों के बाद पुलिस-प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। कच्ची पीने हुई मौत की बात सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हुआ था। कच्ची पीने से बीमार 25 वर्षीय विकास जिंदगी और मौत से गोरखपुर मेडिकल कालेज में जूझ रहा है। कच्ची शराब पीने से होने वाली लगातार मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। विभाग व प्रशासन पर गंभीर सवाल भी उठने लगे हैं।

दो शवों के पोस्टमार्टम के बाद उनका विसरा प्रिजर्व कर जाच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह ने शासन को पत्र लिख मामले से अवगत कराया है तो आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। एसपी राजीव नारायण मिश्र ने थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है तो हल्का दारोगा व सिपाही को निलंबित करने की बात कही है। उन्होंने मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर एएसपी को जांच सौंपी है। दूसरी ओर अवैध शराब कारोबार को लेकर रात से शुरू पुलिस का छापामारी अभियान गुरुवार को दिन में भी जारी रहा।

Next Story
Share it