Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी सरकार के खिलाफ मार्च, जंतर मंतर पर जुटे हजारों छात्र

मोदी सरकार के खिलाफ मार्च, जंतर मंतर पर जुटे हजारों छात्र
X

दिल्ली के लाल किले से लेकर जंतर-मंतर तक यंग इंडिया अधिकार मार्च युवाओं के द्वारा निकाला गया, जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, शिक्षा नीतियों में सुधार और सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर आक्रोश व्यक्त किया गया. जेएनयू, एफ़टीआईआई, जामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे तमाम विश्वविद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए और लालकिले से लेकर जंतर मंतर तक मार्च में जुटे.

गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है के नारों से दिल्ली का जंतर मंतर गूंजा और छात्रों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. छात्रों को सम्बोधित करने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, डीएमके सांसद कनिमोझी, जेएनयू पूर्व अध्यक्ष कन्हैया जैसे तमाम चेहरे शामिल हुए और केंद्र की मोदी सरकार को रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर घेरा. सभी नेताओं ने छात्रों के इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है.

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने नोटबंदी - जीएसटी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और दावा किया कि नरेंद्र मोदी की विदाई आने वाले चुनाव में तय है. जिग्नेश मेवानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव, मायावती के यहां तो सीबीआई की टीम जाती है मगर मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या के यहां नहीं जाती क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जुमलों के सहारे चलते हैं.

Next Story
Share it