Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक संवाद : आधुनिक परिदृश्य में वैदिक शिक्षा की प्रांसगिकता पर विमर्श

एक संवाद : आधुनिक परिदृश्य में वैदिक शिक्षा की प्रांसगिकता पर विमर्श
X

विजय तिवारी की रिपोर्ट

प्रयागराज : आज कुम्भ मेला परिसर में माता ललिता देवी एक स्वयं सेवी संस्थान, शिक्षा प्रणाली के अपने दृष्टिकोण व पूरी कार्ययोजना को विस्तार देने के लिए एक संवाद का आयोजन कर रहा है । माता ललिता देवी एक स्वयं सेवी संस्थान है। संस्थान मूल्य आधारित भारतीय शिक्षा प्रणाली के प्रसार का पक्षधर है। वह इसलिए कि छात्रों का खोता बचपन, उनके भीतर घर करते तनाव, छात्र-छात्र व अध्यापक-छात्र के बीच असहज होते रिश्तों, छात्रों में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति जैसी तमाम समस्याओं के समाधान की ताकत हमारी पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में है।संस्थान का पठन-पाठन जीविका के लिए नहीं, जीवन के लिए होगा। बंद इमारतों की जगह छात्र प्रकृति के नजदीक, उसकी गोद में अध्ययन करेंगे। औपचारिक के साथ-साथ यहां अनौपचारिक शिक्षा भी बच्चों को दी जाएगी। एक वाक्य में कहा जाए तो हमारा बुनियादी लक्ष्य सार्थक व समग्र शिक्षा दिलाना है।

Next Story
Share it