Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसपा सु्प्रीमों के हुए आदेश अब पूरी बसपा आएगी ट्विटर पर

बसपा सु्प्रीमों के हुए आदेश अब पूरी बसपा आएगी ट्विटर पर
X

लंबे वक्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाली बसपा आगामी चुनाव में इस हथियार का इस्तेमाल करने जा रही है। बुधवार को मायावती के ट्विटर से जुडऩे के बाद यह साफ हो गया। उनके पहला ट्वीट करते ही पार्टी के नेता- कार्यकर्ता भी इस प्लेटफार्म से जुड़ गए। अब आम लोगों को पार्टी सुप्रीमों को अकाउंट फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है।

पूर्व में हुए चुनावों में बसपा ने कभी भी सोशल मीडिया को प्रचार माध्यम के तौर पर खुलकर इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पहले से ही कई सोशल प्लेटफार्म पर मौजूद हैं, परंतु इसे लेकर सक्रियता नहीं दिखाते थे। अब मायावती द्वारा ट्विटर पर आने के बाद नेता भी इस पर सक्रिय हो गए हैं। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हाईकमान ने सभी को सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी जुडऩे के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर पार्टी की नीतियों- कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार करने और विरोधियों द्वारा किए जाने वाले दुष्प्रचार का जवाब देने को भी कहा गया है। मैनपुरी बसपा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि इस चुनाव के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार की तैयारी की जा रही है। सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों को पार्टी सुप्रीमो के अकाउंट की जानकारी दें और उनके साथ जुडऩे के लिए प्रेरित करें।

Next Story
Share it