Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

थाने से एके-47 गायब होने के मामले में एसओ समेत पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार

थाने से एके-47 गायब होने के मामले में एसओ समेत पांच पुलिस कर्मी गिरफ्तार
X

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाने से एके 47 राइफल गायब होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपित एसओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।...

गोरखपुर, जेएनएन। सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाने से एके 47 राइफल गायब होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपित एसओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने इन कर्मियों को सोमवार की देर रात निलंबित कर दिया था, मंगलवार को एसटीएफ ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। इन पुलिस कर्मियों में निवर्तमान एसओ इटवा अनिल प्रकाश पांडेय, मुख्य आरक्षी विपिन भट्ट, आरक्षी विमल किशोर मिश्र, हेड मुहर्रिर वीरेंद्र यादव व राम प्रताप सिंह शामिल हैं।

रविवार को रात करीब आठ बजे एसओ अनिल प्रकाश पांडेय के साथ हेड कांस्टेबल विपिन भट्ट और सिपाही विमल किशोर मिश्र की एके 47 के साथ रवानगी दिखाई गई थी। उसके बाद एके 47 राइफल का कोई पता नहीं चला। मामले की जानकारी होने के बाद जांच करने पहुंचे कप्तान और सीओ की पूछताछ में सिपाहियों ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी करने के बाद असलहा जमा कर दिया था, लेकिन हेड मुहर्रिर ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनसे मालखाने की चाभी नहीं ली गई थी। कौन झूठ बोल रहा, यह जांच का विषय है, लेकिन असलहा अभी तक बरामद नहीं हो सका है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने इटवा थाने में एसओ समेत पांच के खिलाफ सरकारी संपत्ति गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ की टीम ने पूरे दिन मामले की जांच की।

कड़ी कार्रवाई होगी : एसपी

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि इटवा थाना क्षेत्र से असलहा गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए एसओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। मंगलवार की रात उनको गिरफ्तार कर लिया गया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Next Story
Share it