Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

थाने पर बम फेंकने के आरोप में आरएसएस पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार

थाने पर बम फेंकने के आरोप में आरएसएस पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार
X

तिरुवनंतपुरम । केरल में एक थाने पर बम फेंकने के आरोप में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने तीन जनवरी को बंद का आह्वान किया था। आरोप है कि इस दौरान आरएसएस के जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रवीण ने श्रीजीत के साथ मिलकर नेदुमंगाड थाने पर बम फेंका। दोनों आरोपितों को थंपानूर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस

एक सीसीटीवी फुटेज में भाकपा (मा‌र्क्सवादी) कार्यकर्ताओं से टकराव के बाद प्रवीण को थाने पर कम से कम चार बम फेंकते हुए देखा गया। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। गौैरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गत वर्ष 28 सितंबर को 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी थी। इसी साल दो जनवरी को सादी वर्दी में चार पुलिसकर्मियों के घेरे में कनकदुर्गा (44) व बिंदू (42) ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था। इससे नाराज भाजपा और ¨हदूवादी संगठनों ने तीन जनवरी को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।

आरएसएस के जिला दफ्तर से बरामद हुए थे हथियार

सबरीमला मंदिर में प्रवेश को लेकर हुए विवाद के बाद नेदुमंगद पुलिस थाने पर बम फेंकने के मामले में केरल पुलिस ने आरएसएस के जिला ऑफिस में छापा मारकर बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किया था। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी दिन से तलाश कर रही थी।

Next Story
Share it