Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकार की योजनाओं का फीड बैक जानने के लिए रोडवेज बस में चढ़ी BJP MLA

सरकार की योजनाओं का फीड बैक जानने के लिए रोडवेज बस में चढ़ी BJP MLA
X

हरदोई : भाजपा की महिला विधायक रजनी तिवारी ने शिनवार को अचानक अपना काफिला छोड़कर परिवहन निगम की बस में सवारी करनी शुरू कर दी. बस में सवारी के दौरान महिला विधायक ने आम लोगों की समस्या से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और अंतरिम बजट के बारे में यात्रियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अंतरिम बजट को लेकर आम लोगों का का मुड भी भांपा.

कहा जा रहा है कि आम सवारियों की तरह विधायक ने हाथ देकर रोडवेज बस को पहले रुकवाई. इसके बाद वे खुद बस पर सवार हो गईं. यात्रा के दौरान बस में पहले से सवार यात्रियों ने विधायक रजनी तिवारी से खूब बातें की. मालूम हो कि रजनी तिवारी शाहाबाद विधानसभा से विधायक हैं.

बीजेपी विधायक के अनुसार, यह बस उनकी विधानसभा में जाती है. ऐसे में वह आम लोगों से अपने इलाके की समसस्याएं और यूपी सरकार की योजनाओं का फीड बैक जानना चाहती थी. हालांकि, विधायक रजनी ने बस में सवारी के दौरान अपने सरकारी गनर और समर्थकों के टिकट भी बनवाए. साथ ही उन्होंने सत्ता में होकर भी अनुसाशन में रहने की नसीहत दी.

Next Story
Share it