Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वामी रामपदारथदास की पुण्यतिथि पर उनको साधु संतों ने किया नमन

स्वामी रामपदारथदास की पुण्यतिथि पर उनको साधु संतों ने किया  नमन
X

वासुदेव यादव

अयाेध्या।धर्मनगरी की प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज, जानकीघाट के द्वितीय आचार्य स्वामी रामपदारथ दास 'वेदान्ती' महाराज को 49वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। इस माैके पर अयाेध्यानगरी के विशिष्ट सन्त-महन्ताें ने पूर्वाचार्य महन्त के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम परिसर में शनिवार को आयाेजित श्रद्धांजलि सभा में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन दास शास्त्री ने कहाकि पूर्वाचार्य महन्त स्वामी रामपदारथ दास महाराज का रामनगरी में अपना विशिष्ट स्थान रहा है। लाेग इनका आदर-पूर्वक सम्मान करते थे। वह दीन-दुखियाें की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे। उनके बारे में जितना कहा वह कम ही है। श्रीरामवल्लभाकुंज के वर्तमान महन्त रामशंकर दास 'वेदान्ती' महाराज ने कहाकि पूर्वाचार्य महन्त ने द्वितीय आचार्य के रूप में आश्रम का बहुत ही विकास किया, जिसकी आज भी हम लाेग भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। हम सभी लोग इनके बतलाए हुए मार्ग का अनुसरण कर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही आश्रम के निरन्तर विकास के लिए कृत-संकल्पित भी हैं। इसके अलावा श्रद्धांजलि सभा में जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास, हनुमत सदन के महन्त अवधकिशाेर शरण, महन्त मनमाेहन दास, राष्ट्रीय कथाव्यास आचार्य चन्द्रांशु महाराज ने भी पूर्वाचार्य महन्त के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अन्त में श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास महाराज ने आए हुए संत-महंताें व विशिष्ट जनाें का स्वागत-सत्कार किया। इस माैके पर विशाल भण्डारे का भी आयाेजन हुआ, जिसमें हजाराें की संख्या में लाेगाें ने प्रसाद ग्रहण किया। पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य रूप से रामहर्षण कुंज के महन्त अयाेध्या दास, विद्याकुंड के महन्त उमेश दास, वेद मन्दिर के महन्त रामनरेश दास, अयाेध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, कुलपति आचार्य मनाेज दीक्षित, महन्त रामलाेचन शरण, श्यामासदन के महन्त संतगाेपाल दास, हनुमान किला के महन्त रामभजन दास, महन्त रामकुमार दास, महन्त सियाशरण, महन्त उत्तम दास, आचार्य भूषण, संत मिथिला बिहारी दास, कनक भवन के दिनेश पुजारी, पार्षद पुजारी रमेश दास, राजू दास, महन्त रामदास करतलिया, शैलेन्द्र शास्त्री, अवधेश दास, भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा व संजय शुक्ला, हिन्दू महासभा नेता महन्त रामलाेचन शरण उर्फ राजन बाबा, परमानन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it