Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गजरौला में सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- 'किसानों को गन्ने का बकाया 10 दिन में मिलेगा'

गजरौला में सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- किसानों को गन्ने का बकाया 10 दिन में मिलेगा
X

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी ने यूपी के गजरौला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बूथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह 2014 की तरह 2019 के चुनाव में पश्चिमी यूपी की सभी 14 सीटों पर पार्टी को जिताने में जुट जाएं

शाह ने चौधरी चरणसिंह का नाम लेकर किसानों को रिझाने के लिए कहा कि चौधरी साहब पहले किसान प्रधानमंत्री थे, उनके सम्मान में किसानों 6 हजार रुपये सालाना की सहायता मोदी जी ने देने की घोषणा की है।

शाह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वो बजट की रियायतों और सरकार की उपलब्धियों का जनता के बीच में प्रचार करें। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा कि किसानों को गन्ने का बकाया 10 दिन में मिलेगा, वरना मिल मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश से लव जेहाद खत्म हुआ है और बदमाश भी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।

Next Story
Share it