Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

13 प्वाइंट रोस्टर वापस नही हुआ तो हम बडे आंदोलन को होंगे बाध्य:कमलेश यादव

13 प्वाइंट रोस्टर वापस नही हुआ तो हम बडे आंदोलन को होंगे बाध्य:कमलेश यादव
X

13 प्वाइंट रोस्टर को ख़त्म कर 200 प्वाइंट रोस्टर को पहले की तरह लागू किया जाय ।

युवा यादव महासभा जौनपुर ने डीएम जौनपुर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन देते हुए कहा की आपकी की अगुवाई मे देश भर में समाजिक न्याय को कुचला जा रहा है एवम् संविधान प्रदत्त आरक्षण को ख़तम किया जा रहा है । जहाँ पहले यूनिवर्सिटी को यूनिट मानकर 200 प्वाइंट रोस्टर से बहाली होती थी वही अब 13 प्वाइंट में विभागवार रोस्टर की साज़िश की गयी है ।रोस्टर की साज़िश ये है कि जब तक किसी विभाग में 4 सीट नहीं होगी तब तक पिछड़ी जाति से कोई प्राध्यापक नहीं बन पाएगा, 7 सीट एक साथ विज्ञप्ति नहीं हुई कोई दलित नहीं आ पाएगा और 14 सीट नहीं आयी तो कोई आदिवासी प्रोफ़ेसर नहीं बन पाएगा । इस तरह लम्बी लड़ाई के बाद हासिल आरक्षण की नृशंस हत्या हो रही है ।

इसलिए 13 प्वाइंट रोस्टर को वापस लिया जाए , विभाग के बजाय यूनिवर्सिटी या महाविद्यालय को यूनिट मानकर 200 प्वाइंट रोस्टर पूर्व की भाँति लागू किया जाय और 13 प्वाइंट रोस्टर अन्य विभाग में भी लागू न किया जाय ।

इस मौक़े पर कमलेश यादव , संजय यादव ,धर्मेन्द्र, ध्यान सिंह,जवाहर लाल यादव,अमन ,अखिलेश यादव ,मिथिलेश, श्यामसुन्दर यादव,मकरध्वज यादव आदि लोग मौजूद थे ।

Next Story
Share it