Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षा दो परिवारों के साथ देश की तरक्की की बुनियाद:पारसनाथ यादव

शिक्षा दो परिवारों के साथ देश की तरक्की की बुनियाद:पारसनाथ यादव
X

भदोही:सुबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक मल्हनी मा०श्री पारसनाथ यादव जी आज राजाराम दूबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं सेवाश्रम इंटर कालेज सुरियावां भदोही के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित 'स्वागत एवं सम्मान समारोह' मे बतौर मुख्यातिथि शामिल हुये अपने सम्बोधन में श्री पारसनाथ यादव जी ने कहा जिस शिक्षा मंदिर में मैने शिक्षा हासिल किया आज उसी शिक्षा मंदिर मे पुराने छात्र छात्राओं के स्वागत एवं सम्मान समारोह मे बतौर मुख्यातिथि शामिल होना बचपन की याद दिला दिया इसके लिए विद्यालय परिवार को कोटि कोटि बधाई व शुभकामनाएं देता हु आगे बोलते हुये पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि शिक्षा से दो परिवार ही नही देश व प्रदेश की तरक्की व प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है अच्छी शिक्षा से आपके संस्कार व व्योहार में श्रंगार के रुप में जुडता है आगे बोलते हुये श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब-जब सत्ता मे रही तब तब शिक्षा के क्षेत्र मे क्रांतिकारी आयाम स्थापित किये बिना किसी भेदभाव के छात्र छात्राओं को लैपटॉप, कन्या धन,बेरोजगारी भत्ता देकर एक अच्छे समाज की निर्माण के लिये समाजवादी सरकार ने हर संभव प्रयास किया आज डबल इंजन की सरकार में सब कुछ ध्वस्त हो गया है प्रदेश के शिक्षा मंदिरों मे पशुओं का कब्जा हो गया है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है आगे बोलते हुये श्री यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि पुर्व के वादे प्रतिवर्ष 2करोड नौकरी, मंहगाई कम,भ्रष्टाचार मे अंकुश,सांसद आदर्श ग्राम, अच्छे दिन,काशी क्योटो,स्मार्ट सिटी तमाम वादे जुमला साबित हुये ठिक उसी तरह ये बजट भी जुमला ही साबित होगा क्योंकि सरकार के पास अब समय नही है अब चुनावों मे जाना है और जनता को नोटबंदी, मंहगाई, GST तमाम तरह के जुमलो से दुख देने वाली सरकार रिपिट नही होने वाली इनकी जमीन खिसक चुकी है ये अफवाह और झुठ फैलाने मे माहिर लोगों को सत्ता से हटाने के लिये जनता मन बना चुकी है ।

अंत मे पूर्व मंत्री श्री यादव ने विद्यालय परिवार, प्रबंधक,शिक्षक, उपस्थित पुराने छात्र एवं क्षेत्रवासियों को आभार प्रकट किया।

Next Story
Share it