Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पं०बाकेलाल शर्मा लोहिया व नेताजी के विचारों के प्रबल समर्थक थे:पारसनाथ यादव

पं०बाकेलाल शर्मा लोहिया व नेताजी के विचारों के प्रबल समर्थक थे:पारसनाथ यादव
X

समाजवादी विचारधारा उनके रग रग में रची बसी थी ऐसे महान मानव आज के समय मे भी जो कभी पद की लालसा नही किये आजीवन समाजवादी आजीवन सर पर लाल टोपी ऐसे थे सच्चे समाजवादी पंडित बाकेलाल शर्मा जौनपुर के लोहिया थे

जौनपुर। हाथ में छड़ी,सिर पर लाल टोपी, तन पर धोती कुर्ता और सदरी पहनकर गांव की पगडडियों से लेकर शहर की गलियों ,सरकारी संस्थानो तक दिखने वाले समाजवादी नेता बांकेलाल शर्मा अब नही रहे। बुधवार की रात वे इस दुनियां को छोड़कर चले गये। एक तरह से सपा का एक मजबूत पिलर ढ़ह गया। निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी मौत से पार्टी को भारी नुकसान माना जा रहा है। स्वर्गीय शर्मा भले ही समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे लेकिन हसमुख स्वभाव के चलते हर दल के नेताओ के लिए सदा प्रिय बने रहे।

जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के औका गांव के निवासी बांकेलाल शर्मा पूरे जीवन भर राजनीति में सक्रिय रहे । करीब अस्सी वर्षीय नेता स्व0 शर्मा सपा सुर्पिमो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे लेकिन कभी वे पद के लिए कोई लालसा नही रखा केवल वे पार्टी के लिए कार्य करते रहे। प्रतिदिन वे अपने घर से करीब 20 किलोमीटर की यात्रा तय करके जिला मुख्यालय आते थे। वे हमेशा बड़ो का सम्मान और छोटो को आशीष देते हुए हालचाल लेकर चलते रहते थे। हसमुख स्वाभाव के कारण सपा ही नही सभी दलो के नेताओ,समाजसेवी,पत्रकार जगत से जुड़े लोगो के चहते रहे। जब उनके मौत की खबर जिले में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ पड़ी। आज दोपहर उनका पार्थिक शरीर पार्टी कार्यालय लाया गया यहा पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रध्दा यादव, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी आर.बी.यादव समेत भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ताओ ने नम आंखो से उन्हे अंतिम विदाई दिया। उनका अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया।

Next Story
Share it