Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर : संजय वन की झाडिय़ों में पड़े थे नोट, देखते ही देखते मच गई लूटने की होड़

कानपुर : संजय वन की झाडिय़ों में पड़े थे नोट, देखते ही देखते मच गई लूटने की होड़
X

कानपुर । किदवई नगर के संजय वन में गुरुवार सुबह तमाम मार्निंग वाकर रोज की तरह टहल रहे थे। तभी उनकी नजर झाडिय़ों की ओर गई, जहां काफी मात्रा में नोट पड़े हुए दिखाई दिए। बस फिर क्या था सभी में उन नोटों को लूटने की होड़ मच गई। हालांकि ये नोट बंद हो चुके पांच सौ व एक हजार के थे।

संजय वन में सुबह टहल रहे लोगों की नजर झाडिय़ों की ओर गई तो देखा कि पालीथिन के अंदर पांच सौ व एक हजार के नोट पड़े थे। बस देखते ही देखते उन नोटों को लूटने के लिए सभी दौड़ पड़े, जिसके जो हाथ मे लगा उठा कर ले भागा। किसी ने भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। इतनी मात्रा में नोट पड़े होने से लोगों में चर्चा रही कि किसी का काला धन था, जिसने डर के कारण रुपये यहां फेंक दिए होंगे। किदवईनगर निवासी राजू ने बताया कि संजय वन में काफी नोट मिले। सभी लोग रुपये लूटने में जुटे थे। उसने भी करीब 35 हजार रुपये के नोट उठा लिये। किदवईनगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पहले भी मिल चुके पुराने नोट

इससे पहले पुलिस ने आर्य नगर में बिल्डर आनंद खत्री के मकान पर छापेमारी कर 96 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए थे। इसी तरह आयकर विभाग की टीम ने डॉ. शक्ति भार्गव के आवास पर छापेमारी कर एक लाख और उनकी मां दया भार्गव के यहां से 42 हजार पुरानी करेंसी जब्त की थी। नोटबन्दी के बाद पुराने नोट इससे पहले भी कई जगहों पर फेंके जा चुके हैं। गंगा बैराज के पास 15 हजार, शारदा नगर क्रासिंग के पास 8 हजार और नौबस्ता के पास से 10 हजार के नोट सड़क पर फेंके गए थे।

Next Story
Share it