Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भूकंप के दो झटकों से दहला उत्तरकाशी

भूकंप के दो झटकों से दहला उत्तरकाशी
X

उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में गुरुवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 11:23 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। वहीं दूसरा झटका 11:58 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई।

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में आए भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र डुंडा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के झटकों के बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल भागे। हालांकि अभी तक किसी तरह से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली। अभी तक जनपद में किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it