Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

3.61 लाख नकली नोट संग तीन गिरफ्तार, कुंभ मेले में कर रहे थे खपत

3.61 लाख नकली नोट संग तीन गिरफ्तार, कुंभ मेले में कर रहे थे खपत
X

प्रयागराज : नकली नोट छापने और कुंभ मेले में खपत करने वाले शातिर अजय वर्मा, दीपक श्रीवास्तव और अमरेंद्र पटेल जार्जटाउन पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। उनके कब्जे से 3.61 लाख की नकली नोट, स्कैनर, प्रिंटर, लैमीनेशन व कटिंग मशीन, स्याही और फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं।

नोट छापने के उपकरण भी बरामद, झलवा निवासी है सरगना

पुलिस के मुताबिक, झलवा निवासी अजय गिरोह का सरगना है। उसने सिटी मीडिया के नाम पर कुछ माह पहले अल्लापुर निवासी चंपा दुबे के मकान में किराए पर कमरा लिया था। इसके बाद कागज, मशीन व स्याही की व्यवस्था की और फिर मुट्ठीगंज के दीपक श्रीवास्तव व करछना के अमरेंद्र को बुलाकर नकली नोट की छपाई करने लगा।

दुकानदार ने एएसपी को नकली नोट की जानकारी दी थी

अमरेंद्र ही कुंभ मेले में दुकानदारों के जरिए नोट की खपत करवा रहा था। कुछ दिन पहले एक दुकानदार ने नकली नोट की जानकारी एएसपी सुकीर्ति माधव को दी। इस पर उन्होंने इंस्पेक्टर जार्जटाउन निशिकांत राय, एसएसआइ आशुतोष तिवारी, एसआइ केके सरोज की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया।

अमरेंद्र अल्लापुर से गिरफ्तार

पुलिस ने पहले अमरेंद्र को अल्लापुर रामलीला पार्क से 29 हजार रुपये की नकली नोट संग पकड़ा। इसके बाद मकान में छापेमारी करते हुए अन्य को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त अब तक लाखों रुपये की नकली नोट कुंभ मेले में चला चुके हैं।


एएसपी का कहना है कि अजय वर्मा ने कई नाम व पते पर फर्जी पहचान पत्र बनवाया था, जिसे बरामद किया गया है। वह असली पत्रकार है अथवा फर्जी। इसकी भी जांच की जा रही है।

Next Story
Share it