Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपाइयों ने की थी काले झांडे दिखाये जाने की तैयारी, पुलिस ने कर दिया नजरबंद

सपाइयों ने की थी काले झांडे दिखाये जाने की तैयारी, पुलिस ने कर दिया नजरबंद
X

कानपुर । शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बुधवार को आगमन के चलते सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली थी। एयरपोर्ट पर काले झांडे दिखाये जाने की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई और सपा नेताओं को उनके घरों पर नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद जाजमऊ में घर के बाहर पुलिस की घेराबंदी के बीच सपा विधायक व समर्थकों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। वहीं भाजपा सम्मेलन स्थल के पास ही पुलिस ने सपाइयों को रोककर ज्ञापन लिया।

सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके समर्थकों द्वारा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को काले झंडे दिखाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। बुधवार सुबह से ही पुलिस बल सपा विधायक के जाजमऊ स्थित आवास पहुंच गया और उन्हें नजरबंद कर दिया। इसपर सपा विधायक इरफान सोलंकी, मुईन खान, फजल महमूद, महफूज अख्तर आदि समर्थक आवास के बाहर आए तो पुलिस ने रोक दिया। कुछ देर तक बहस के बाद सपाइयों ने गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कुंभ के लिए टेनरियां बंद कराकर कारोबार चौपट कर दिया गया है, इस हजारों श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं।

इसी तरह निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर आयोजित भाजपा के बूथ सम्मेलन की ओर बढ़ रहे सपाइयों को पुलिस ने बगाही पर रोक लिया। सपा नगर सचिव बृजेंद्र यादव की अगुवाई में सपाइयों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कहा, वर्ष 2014 में वादों को सरकार पूरा करें और जनता को गुमराह करने का काम न करें। अखिलेश सरकार में प्रदेश में चल रही योजनाओं पर भी रोक लगा दी गई है और कानपुर मेट्रो समेत कई योजनाओं का काम ठप पड़ा है। सपाइयों ने टीपी नगर चौकी इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने पूर्व पार्षद आलोक यादव, अंकित यादव, लखन शुक्ला, अमित पाल, मोहित शुक्ल, प्रशांत अवस्थी, दीपक पांडेय, सुरेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बृजेंद्र यादव के घर में नजरबंद कर दिया।

Next Story
Share it